चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराए जाने पर राजपाल यादव ने दी सफाई, कहा- साजिश के तहत फंसाया गया

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 11:23 AM (IST)

शाहजहांपुरः बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर राजपाल यादव ने चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराए जाने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सपा के पूर्व सांसद और एक उद्योगपति ने उन्हें साजिश के तहत फंसाया है।

बता दें कि राजपाल यादव ने शुक्रवार को शाहजहांपुर के आर्य महिला डिग्री कॉलेज सभागार में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले की वजह से उनके करियर के 5 साल बर्बाद हो गए 5 करोड़ के लिए उनके 50 करोड़ मिट्टी में मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बाल मजदूरी से अपनी जिंदगी का सफर शुरू किया है। जिंदगी में अगर फूल हैं तो वह कांटों का भी स्वागत करते हैं।

गौरतलब है कि राजपाल यादव को शाहजहांपुर के उद्योगपति के 5 करोड़ का कर्ज वापस ना लौटाने के लिए दोषी पाया गया है। 2012 में आई राजपाल की यादव की फिल्म ‘अता पता लापता’ की हिस्सेदारी में शाहजहांपुर के उद्योगपति माधौगोपाल अग्रवाल और पूर्व सपा सांसद मिथलेश कुमार ने 5 करोड़ रुपये लगाए थे। कोर्ट ने इस मामले में राजपाल यादव को 5 साल की सजा और 1 करोड़ 60 लाख का जुर्माना लगाया है। 

Punjab Kesari