BJP से बगावत करने वाले पुजारी राजू दास ने मांगी माफी, फिर हुए पार्टी में शामिल

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 05:46 PM (IST)

फैज़ाबादः फैज़ाबाद का अयोध्या नगर निगम चुनाव इन दिनों दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। दरअसल अयोध्या में कई वर्षों से बीजेपी में संगठन के सक्रिय नेता व हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने शिवसेना को ठेंगा दिखाकर फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है।

बता दें कि अयोध्या नगर निगम में बीजेपी से मेयर सीट के प्रत्याशी न बनाए जाने के बाद बीजेपी से बगावत कर ली थी। पुजारी राजू दास ने बीजेपी से नगर निगम के प्रत्याशी का टिकट न मिलने के आक्रोश में शिवसेना से दावेदारी पेश करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। लेकिन बगावती तेवर दिखा चुके राजू दास ने माफी मागते हुए फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

पुजारी राजू दास ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या दिगंबर अखाडा के महंत सुरेश दास ने बातचीत की थी। जिसके बाद उन्होंने शिवसेना के मेयर प्रत्याशी का प्रलोभन छोड़ अयोध्या नगर निगम में बीजेपी के प्रत्याशी को समर्थन करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि अगर हम थोड़े-थोड़े बंट जाएंगे तो कोई संघर्ष नहीं कर सकते। इसीलिए मैंने दोबारा राष्ट्रवादी विचारों के साथ वापसी की है।