Rajya Sabha Election 2024: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डाला वोट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 10:21 AM (IST)

Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरु हो चुकी है जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि देर रात तक इसके नतीजे आने की उम्मीद है। दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं। इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डाला वोट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने लखनऊ के सेंटर पर पहुंचे और मतदान करने के बाद वापस भी चले गए। अखिलेश यादव के अलावा उनकी पार्टी के कई नेता भी अब धीरे-धीरे सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। हालांकि इस दौरान अखिलेश यादव ने किसी भी तरह का कोई भी बयान नहीं दिया।

जानिए, राज्यसभा चुनाव से पहले क्या बोले अखिलेश यादव?
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है। भाजपा जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी। हमारे जो नेता निजी लाभ चाहते हैं, वे भाजपा में जा सकते हैं।'

Content Editor

Anil Kapoor