Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर आज होगा चुनाव, सपा के कई विधायक कर सकते हैं बड़ा 'खेला'!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 08:46 AM (IST)

Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले आज (27 फरवरी) 3 राज्यों में सत्ता पक्ष और विपक्ष की बड़ी परीक्षा है। आज उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा। तीनों ही राज्यों में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को उतार कर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का अंकगणित खराब कर दिया है। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और इस मतदान में बड़े सियासी खेल की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन और संजय सेठ सहित 8 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं। भाजपा ने संजय सेठ को अपना 8वां उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने  जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन को मैदान में उतारा है।

उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा का खास प्लान
उत्तर प्रदेश में अपने 8वें उम्मीदवार संजय सेठ को जिताने में कहीं कोई कमजोरी ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक राम नरेश अग्निहोत्री की ओर से विधायकों के नाम व्हिप जारी करेगी। NDA के सभी विधायक आज सरकार के 8 मंत्रियों के कक्ष में जुटेंगे। वोटिंग के लिए 5-5 की टोली बनाई गई है। इनके साथ एक-एक प्रभारी की ड्यूटी भी लगाई गई है।

राज्यसभा चुनाव को लेकर बुलाई सपा की बैठक से नदारद रहे 8 विधायक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले सोमवार रात (26 फरवरी) को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में 8 विधायक शामिल नहीं हुए। इन विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सपा अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव में मतदान तथा अन्य प्रक्रियाओं के बारे में बताने के लिए पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई थी लेकिन उसमें विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पाण्डेय (ऊंचाहार), मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद), महाराजी देवी (अमेठी), पूजा पाल (कौशांबी), राकेश पाण्डेय (अंबेडकर नगर), विनोद चतुर्वेदी (कालपी), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज), अभय सिंह (गोसाईंगंज) शामिल नहीं हुए। इसके बाद से ही अब क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।

Content Editor

Anil Kapoor