राज्यसभा चुनाव: आज विधायक दल की बैठक करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 11:18 AM (IST)

लखनऊः राज्यसभा चुनाव में बीएसपी की साख दांव पर लगी हुई है। जिसके चलते बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने मॉल एवेन्यू स्थित आवास पर गुरुवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है।

बता दें कि यह बैठक शाम 7 बजे होगी। इस बैठक में मायावती अपने विधायकों को पार्टी लाइन के संदर्भ में दिशा-निर्देश देंगी। साथ ही राज्यसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वालों की ट्रेनिंग भी होगी।

बसपा ने भीमराव अम्बेडकर को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है। सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बसपा को समर्थन कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने अपने 9वें उम्मीदवार को मैदान में उतारकर विपक्ष की चुनौती बढ़ा दी है। लिहाजा क्रॉस वोटिंग की संभावना को देखते हुए बसपा की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गौरतलब है कि यूपी में राज्यसभा के लिए 10 सीटों के लिए चुनाव होना है। मौजूदा स्थिति में बीजेपी के 8 प्रत्याशियों की जीत तय है, जबकि सपा अपने एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजगी। बाकी बची एक सीट पर बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अम्बेडकर के बीच मुकाबला है।

Punjab Kesari