राज्यसभा सदस्य नरसिम्हा राव ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 02:58 PM (IST)

नोएडा: राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने सोमवार को जिला अस्पताल में कोविड टीका लगवाया। राव के अलावा उनकी पत्नी और सास ने भी कोविड टीके लगवाए। राव ने टीका लगवाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से बचाव व टीकाकरण के बेहतर उपाय किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश में लॉकडाउन की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि सरकार अभी ऐसा कोई कदम उठाने नहीं जा रही है।

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक मरीज के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छु्ट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 130 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के कारण 91 लोगों की मौत हो चुकी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static