राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह बोले- कलयुग में बंदर हो गए हैं अत्याचारी, सजा का हो प्रावधान

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 02:23 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि बंदरों के आतंक की समस्या एक भयानक रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि बंदरों का आतंक नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला हुआ है। सरकार को इस पर चिंता करते हुए उचित मार्ग निकालना चाहिए।

यादव ने कहा, "हनुमान जी ने त्रेता युग भगवान राम की सेवा की। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन कलयुग में सभी जीव जंतु के चरित्र और स्वभाव में अंतर आ रहा है। बंदरों के स्वभाव में भी परिवर्तन हुआ है। अगर आदमी, आदमी को मारता है तो सजा का प्रावधान है। बंदर के लिए भी यह प्रावधान होना चाहिए। इसे धर्म से नहीं जोड़कर नहीं देखना चाहिए। कलयुग में बंदर अत्याचारी हो गए हैं। आज हर आदमी बंदरों से आतंकित है।

बता दें कि मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को लोकसभा में बंदरों की समस्या को लेकर बंदर सफारी बनाने की मांग की थी। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने उक्त बातें कहीं।

 

Tamanna Bhardwaj