राज्यवर्धन वाराणसी में ‘बापू और पटेल के सपनों का भारत’ प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 12:07 PM (IST)

वाराणसीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर रविवार को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, बापू और पटेल के सपनों का भारत’ सात दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी का उद्धाटन करेंगे। अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि राठौर यहां 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में केंद्र सरकार के विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शाम करीब साढ़े सात बजे उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रथम उप-प्रधानमंत्री भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश की आजादी में योगदान पर आधारित है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण के अलावा युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)राठौर विमान से अपराह्न करीब सवा 2 बजे वाराणसी पहुंचेंगे तथा विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वाथ मंदिर में बाबा के दर्शन-पूजन के बाद उद्घाटन एवं कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रदर्शनी 27 जनवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी बीएचयू में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के पास लगायी गई है, जहां पूर्वाह्न करीब 10 बजे से शाम छह बजे तक आम लोगों के लिए खुलेगी।

केंद्रीय मंत्री यहां बड़ालालपुर में आयोजित 21 से 23 जनवरी तक आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। वह सम्मेलन के प्रथम दिन 21 जनवरी को युवा मामाले एवं खेल मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित युवा प्रवासी भारतीय और उत्तर प्रदेश प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी के नौ जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका भारत लौटने की ऐतिहासक दिन की स्मृति में वर्ष 2003 से प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजित शुरु किया गया था। इस बार नौ जनवरी की जगह 21 से 23 जनवरी तक आयोजित भव्य सम्मेलन में छह हजार से अधिक प्रवासियों के शामिल होने की संभावना है।

लौह पुरुष के तौर पर प्रसिद्ध सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानी ने आजादी के बाद प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के तौर पर जीवनपर्यंत देश की सेवा की। उन्होंने आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई थी।

Tamanna Bhardwaj