राकेश टिकैत बोले- आरोपियों पर कार्रवाई करने का सरकार के पास 12 तारीख तक है टाइम फिर....

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 05:43 PM (IST)

रामपुर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रामपुर में किसान यूनियन के जिला कार्यालय पर किसानों से वार्ता की।  उन्होंने किसानों से वार्ता के बाद मीडिया से बात की।  उन्होंने कहा लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी है के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और ग्रह राज्य मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए। उन्होंने कहा जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं होगा तब तक मृतक परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिल पाएगा। राकेश ने कहा जानबूझकर किसानों को गाड़ियों से कुचला गया है। उन्होंने कहा पांच लोगों को सरकार की तरफ मुआवजा मिल गया है। 12 तारीख तक सरकार ने समय मांगा है, यदि 12 तारीख तक आरोपियों की गिरफ्तारी हुई तो देश में बड़ा आंदोलन होगा।

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा हम तो सरकार से ही बात करेंगे हम आंदोलन को संघर्ष से समाधान की ओर ले कर जाना चाहते हैं। परंतु सरकार आंदोलन को समाधान से संघर्ष की ओर ले कर जाना चाहती है।  उन्होंने कहा पॉलिटिकल पार्टियों में और हमारे में बस यही अंतर है। उन्होंने कहा बातचीत से ही समस्या का समाधान होगा।  राकेश ने कहा दिल्ली में भी 12 दौर की बातचीत हुई किसकी सरकार होगी उन्हीं से बात चीत होगी। लखीमपुर घटना में हुए समझौते पर राकेश टिकैत ने वहां पर तीन तरह की कमियां थी परिवार, रिश्तेदार और किसान संगठन उधर अधिकारियों की तीन कमियां थी प्रमुख सचिव के स्तर की, एडीजी के स्तर की, और तीसरी थी डीएम और एसएसपी तीन कमेटीया वहां थी और 3 किसानों की थी 6 घंटे में यह समझौता हो पाया करीब 10000 लोग इस वार्ता में शामिल थे। इस समझौते जो लोग थे वह संतुष्ट हैं हम तो उन्हीं के साथ में हैं राकेश टिकैत ने कहा दिल्ली में धरना चल रहा है । इस तरह की घटना में कानून को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए जिससे अपराधियों पर कार्रवाई हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static