भारतीय किसान यूनियन ने नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद से हटाया, राकेश टिकैत संगठन से किए गए बाहर

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 03:08 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व को लेकर राजधानी लखनऊ में बैठक हुई। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कथित राजनीतिक गतिविधियों को लेकर उत्तर प्रदेश इकाई के किसान नेता राकेश टिकैत को संगठन से बाहर कर दिया है। वहीं नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद से हटा दिया है।  वहीं भारतीय किसान यूनियन ने राजेश चौहान को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है।

बता दें कि  संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की गतिविधियों को लेकर उत्तर प्रदेश इकाई के किसान नेता असंतुष्ट थे। इसे लेकर 15 मई को यहां गन्ना किसान संस्थान में भाकियू के संस्थापक व जुझारू किसान नेता स्व.चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संगठन में बड़ा बदलाव किया गया। राजेश सिंह चौहान ने बताया कि नरेश टिकैत,राकेश टिकैत कुछ चाटुकारो के बीच फंसे जिसकी वजह वो किसानों के मुद्दे से भटक गए।  उन्होंने कि संगठन को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। किसान की समस्याओं को लेकर BKU संकल्पित है। 

Content Writer

Ramkesh