राकेश टिकैत का आरोप- केंद्र सरकार ने कलम और कैमरे पर लगा रखा है पहरा

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 11:03 AM (IST)

बिजनौर: बिजनौर (Bijnor) जिले में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बुधवार को आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार  (Central Government) ने कलम और कैमरे दोनों पर पहरा लगा रखा है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ​की नहीं बल्कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की सरकार है जिसने कलम और कैमरे दोनों पर पहरा लगा रखा है। बेरोजगारी चरम पर है लेकिन कोई नहीं बोलता। सरकार कृषि कानूनों पर लगातार झूठ बोल रही है।'' 

उन्होंने केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों के मुखियाओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘झूठ बोलने की प्रतियोगिता में ये दोनों स्वर्ण पदक जीत सकते हैं।'' टिकैत ने आरोप लगाया कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकारी बंदूक की नोक पर जीत हासिल करने वाली भाजपा विधानसभा चुनाव में भी अपने प्रत्याशियों को जबरन जीत दिला लेगी।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj