राकेश टिकैत की किसानों से अपील- विधानसभा चुनाव में सरकार को देनी होगी वोट से चोट

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 07:20 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: किसान आंदोलन को धार देने लिए आज मुजफ्फरनगर में किसानों की एक महापंचायत हुई। इस दौरान किसानों ने तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आज अपने इरादे साफ कर दिए। जब नये कृषि कानून वापस नहीं तब तक धरना समाप्त नहीं होगा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दावा किया कि देश में 'सेल फार इंडिया' का बोर्ड देश में लग चुका है और जो देश बेच रहे हैं उनकी पहचान करनी पड़ेगी इसके लिए हमें बड़े-बड़े आंदोलन चलाने पड़ेंगे। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने जो फैसले लिए हैं उसके तहत हमें पूरे देश में बड़ी-बड़ी सभाएं करनी पड़ेंगी।

 उन्होंने कहा, किसानों को वोट से चोट करना होगा तभी यह सरकार किसानों के हित के सोंचेगी।  “हमें फसलों पर एमएसपी की गारंटी चाहिए। राकेश टिकैत बोले- सरकार सरकारी संस्थाओं को बेच रही उसी का एक हिस्सा भी नया कृषि कानून है। इस दौरान उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को किसान, बेरोजगार युवा उखाड़ फेंकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static