राकेश टिकैत के फिर तीखे तेवर, कहा- सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय, वरना किसान दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 10:56 AM (IST)

ललितपुर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। राकेश टिकैत ने इस दौरान एक बार फिर धमकी भरे लहजे में सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है, 27 नवंबर को किसान एक बार फिर दिल्ली के चारों तरफ पहुंचेंगे और पक्के तंबुओं के साथ किलेबंदी करेंगे। इसके साथ ही कहा कि बीजेपी ने किसानों से किया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है किसानों की हालत ठीक नहीं है, वे काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बुवाई के समय किसानों को खाद नहीं मिल रहा और फसल कटने के बाद उसका वाजिब मूल्य।

सोमवार को राकेश टिकैत ललितपुर पहुंचे थे। यहां थाना जाखलौन के नया गांव के किसान भोगीराम पाल की खाद की लाइन में खड़े-खड़े मौत होने के बाद उन्होंने सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में किसानों की हालत सबसे अधिक खराब है। सरकार कानून (कृषि बिल) वापस लेने पर बात नहीं करती, संशोधन पर बात करने के लिए कहती है, लेकिन संशोधन पर बात नहीं होगी, कानून वापस होगा। संघर्ष से समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर तक का समय है, उसके बाद 27 नवंबर से किसान ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन स्थल पर तंबुओं को मजबूत करेगा। बता दें कि राकेश टिकैत मंगलवार यानी की आज भी जिले का दौरा करेंगे और पाली, मैलवारा खुर्द, मसौरा खुर्द गांवों में पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात करेंगे। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj