''वोट बैंक के लिए विवाद कराना चाहती भाजपा सरकार'', CM Yogi के लाउडस्पीकर एक्शन पर राकेश टिकैत का बयान

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 01:32 PM (IST)

बागपत (विवेक कौशिक) : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने योगी सरकार के "लाउडस्पीकर एक्शन" पर तीखा हमला बोला है। टिकैत ने कहा कि सरकार वोट बैंक के लिए विवाद कराना चाहती है और जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। 

राकेश टिकैत ने कुंभ स्नान करने की अपील की और कहा कि जिसने स्नान नहीं किया, उसे सरकार हिंदू नहीं मानेगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमने भी कुंभ स्नान किया, लेकिन सरकार से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। टिकैत ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को अपने कामों पर ध्यान देना चाहिए, न कि विवादित मुद्दों पर। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, न कि उन्हें बरगलाने की कोशिश करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static