BKU नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी रवाना, बोले- किसानों पर चढ़ाई गई गाड़ी फिर की गई फायरिंग

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 05:41 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने मामले को संज्ञान लेते हुए लखीमपुर जाने का फैसला  किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुख पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी से हमला किया गया है। जिसमें कई नेताओं की मौत हो गई। उन्होंने कहा किसानों पर फायरिंग तक की गई। हम इसके लिए लखीमपुर के लिए पहुंच रहे हैं। जो ही होगा हम उसे अवगत कराएंगे।

PunjabKesari

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में रविवार को धरने पर बैठे किसानों को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन से चार किसानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर धरने पर किसान डटे हुए थे। सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता के बेटे की गाई बताई जा रही है। फिलहाल घटना से गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। घटना पर भरी पुलिस मौजूद कर  रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static