बाजार में अटल बंधन सूत्र की धूम, बहनों को खूब भा रही ये राखी

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 02:07 PM (IST)

वाराणसीः भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन राष्ट्र की क्षति है। इस राष्ट्रीय क्षति को याद करने के लिए लोग तरह-तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं। वहीं अटल जी की यादों को संजोए महानगर वाराणसी की गलियों में इन दिनों अटल बंधन सूत्र (अटल राखी) की धूम है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रही हैं और उनका मानना है कि जिस तरह से अटल जी अपने हर वादे पर खरे उतरते थे, उसी तरह हमारे भाई भी हमारी रक्षा के वादे में खरे उतरे। 

वाराणसी में दालमंडी क्षेत्र एक ऐसी जगह है, जहां हर त्यौहार का सामान सुलभता से मिलता है। रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके पहले दालमंडी इलाके में राखी की दुकाने सज गई हैं। मुस्लिम बाहुल्‍य इस इलाके की दुकानों में इस बार गुजरात की प्रसिद्ध राखी लुम्बा की ज़्यादा डिमांड है, जिन्हे भाभी की राखी भी कहते हैं। इसके अलावा मार्केट में इस बार अटल बंधन सूत्र की भी धूम है। 

दालमंडी के दुकानदार मानू खान ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी राखी के लिए दालमंडी में दुकानें सजी हुई हैं। हमारी दुकान पर हर किस्म की राखी मौजूद है। इस बार गुजरात से बनकर आने वाली भाभी की राखी की डिंमांड बहुत ज़्यादा है, जिसे हम लुम्बा के नाम से भी जानते हैं। इसके अलावा ज़री, कढ़ाई और जरदोज़ी की भी राखियों की डिमांड बहुत ज़्यादा है। मानू खान ने बताया कि इस बार दुकान पर अटल बंधन सूत्र का भी क्रेज़ है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए अटल बंधन  सूत्र खरीद रही हैं। यह अटल रक्षा सूत्र मार्केट में हर दुकान पर मौजूद है। 

इस सम्बन्ध में राखी खरीद रहे लोगों ने बताया कि अटल जी एक युग पुरुष थे और इसमें उनका अटल विचार और अटल संकल्प सबसे अच्छी चीज़ थी। मार्केट में अटल रक्षा सूत्र की बहुत डिमांड है हम भी वहीं खरीदने आए हैं। इसे बांधकर हम अपने भाइयों से अटल रक्षा का संकल्प लेंगे।  अटल जी के नाम से जुड़ी यह राखी भाइयों के दिल में उनके आदर्शों पर चलने और हमारी रक्षा का अटल संकल्प के लिए प्रेरित करेगी।

Ruby