संगम नगरी में रक्षाबंधन की धूम, बच्चों के लिए डोरेमोन और छोटा भीम वाली राखी बनी पहली पसंद

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 11:59 AM (IST)

इलाहाबादः भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 26 अगस्त को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। रक्षाबंधन में अब कुछ ही समय रह गया है। ऐसे में संगम नगरी इलाहाबाद में रखियों का बाजार सज गया है।

राखी खरीदने के लिए युवतियों व महिलाओं की भीड़ दुकानों में जुट गई है। इस बार की राखियां पिछले साल के मुकाबले महंगी बिक रही है। पिछली बार जिन राखियों का दाम 30 था, वह आज  50 में बिक रही हैं। इस बार की राखियों में बच्चों की पसंद का भी खास ख्याल रखा गया है। बाजार में कार्टून कैरेक्टर्स के नाम से कई राखियां जैसे डोरेमोन, छोटा भीम और शिनचैन आदि भी बिक रही हैं।

साथ ही इस बार राजनीतिक राखियां भी बाजारों में बिक रही है। लेकिन दुकानदारों के मुताबिक राजनीतिक राखियां कोई पसंद नहीं कर रहा है। महिलाओं का कहना है कि डिजिटलाइजेशन के युग में भी पुरानी परंपरा से राखी को मनाएंगे और डाक और कोरियर से अपने भाइयों को राखी भेजेंगे। राखी एक ऐसा त्यौहार है जिसको हम वाट्सएप और फेसबुक के जरिए नहीं मना सकते।

बता दें कि, रक्षाबंधन का शुभ मुहर्त 26 अगस्त भोर से शाम 4 बजकर 16 मिनट तक का है

Deepika Rajput