शराबबंदी के खिलाफ राजभर भरेंगे हुंकार, 20 मई को बलिया में निकालेंगे रैली

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 10:00 AM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शराबबंदी की मांग को लेकर 20 मई को बलिया में रैली निकाली जाएगी।

राजभर ने विभाग की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि वह बलिया में 20 मई को रैली निकाल कर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की शुरुआत करेंगे। जब देश के 7 राज्यों में शराब पूरी तरह बंद की जा सकती है तो यूपी में बंद क्यों नहीं हो सकती है। लाखों परिवारों का भविष्य शराब की वजह से बर्बाद हो रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में कार्यों की प्रगति जानते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि लम्बित प्रकरणों जैसे दिव्यांगजन पेंशन, कृत्रिम उपकरण का वितरण को समय से निस्तारण करें, ताकि दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार से कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। राजभर ने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया जाए, ताकि वह योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

Deepika Rajput