बसपा से निष्कासित राम अचल राजभर बोले- एक बार बहन जी मेरा पक्ष सुने लें फिर.....

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 06:59 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कद्दावार नेता वा पूर्व परिवहन मंत्री राम अचल राजभर ने एक बार अपनी प्रतिक्रिया मीडिया के सामने रखी है। उन्होंने कहा बहन जी के इस फैसले से मैं आहत हूं। मै कोशिश कर रहा हूं कि एक बार बहन जी मेरा पक्ष सुने उसके बाद  जो भी फैसला होगा मंजूर होगा। उन्होंने कहा मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए है वह निराधार है। उन्होंने कहा बहन जी को हमारे प्रति गुमराह किया जा रहा है मैं एक माह तक इंतजार करूंगा उसके बाद अपने समर्थकों से बात करके अगले कदम का निर्णय लूंगा। राजभर ने कहा जो भी आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है वह गले से नहीं उतर रहा है। किसी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा अभी किसी पार्टी में नहीं हूं अपने  समर्थकों से बात करके फिर अगला कदम उठाया जाएगा।

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा और विधायक व राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर को बीते एक सप्ताह पहले पार्टी से निष्कासित कर था। पार्टी की तरफ जारी बयान में बताया गया कि ऐ लोग पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल थे। इस कार्रवाई के बाद पार्टी के पास अब सिर्फ सात विधायक बचे हैं।ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव की राह बसपा के लिए कठिन होती दिखाई दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static