सजा के बाद फरार राम भरोसे, इंटेलिजेंस और SOG की चाल से खत्म हुआ भागने का खेल…आधी रात गिरफ्तारी!
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:10 PM (IST)
फतेहपुर: अदालत में पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। जिले की SOG टीम, इंटेलिजेंस विंग और चार अलग-अलग पुलिस टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी राम भरोसे को दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पत्नी और चार बेटियों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
मामला वर्ष 2020 का है, जब आरोपी राम भरोसे पर अपनी पत्नी और चार बेटियों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का गंभीर आरोप लगा था। इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद ADJ कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए पांच वर्ष के कारावास और 23,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया था। लेकिन फैसले के साथ ही 08 नवंबर 2025 को सजा सुनाए जाने के दौरान आरोपी ने कोर्ट परिसर से ही फरार होने की कोशिश की और पुलिस को चकमा देकर मौके से निकल गया। उसके फरार होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया और विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिशें शुरू कर दी गईं।
SOG, स्वाट टीम, इंटेलिजेंस यूनिट ने आरोपी को पकड़ा
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SOG, स्वाट टीम, इंटेलिजेंस यूनिट और स्थानीय पुलिस की चार टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया। कई दिनों की लगातार खोजबीन, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिली। शनिवार रात दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जिले से बाहर जाने की फिराक में था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी फरारी के दौरान जिले से बाहर जाने की फिराक में था, लेकिन लगातार निगरानी के चलते वह सफल नहीं हो सका। पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त टीमों को सराहना दी है और कहा है कि कानून से बचना अब संभव नहीं है।

