25 हजार लीटर तेल से जगमगाएगी राम नगरी, 3 घंटे जलेगा एक-एक दीया

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 03:38 PM (IST)

अयोध्याः दीपावली के बाद सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या की विवादित जमीन पर फैसला आने की उम्मीद को देखते हुए इस बार रामनगरी में दीपोत्सव नए कलेवर में होगा। इसके तहत पूरे अयोध्या को दीपों से सजाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।

राम की पैड़ी को आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है, तो दूसरी ओर दीपोत्सव की सामग्री की खरीदारी शुरू हो चुकी है। इस बार साढ़े 25 हजार लीटर सरसों के तेल से जलाए गए दीयों की रोशनी से रामनगरी नहा उठेगी। राम की पैड़ी के साथ अन्य 14 प्रमुख स्थलों पर मिट्टी के दीए जगमगाएंगे। 45 मिलीलीटर तेल की क्षमता वाला एक-एक दीया 3 घंटे जलेगा। आयोजन में लगने वाली सामग्री की खरीद के लिए ई-टेंडर हो चुका है।

14 अक्टूबर को ई-टेंडर खुलने के बाद आपूर्ति शुरू हो सकेगी। कुल 17 सौ टिन सरसो के तेल के अलावा 5 लाख मिट्टी के दीए व 6 लाख रुई की बाती को क्रय करने का खाका तैयार हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस बार 400 से अधिक टिन सरसों के तेल की खरीदारी की जाएगी। दीया जलाने के लिए माचिस व मोमबत्ती भी आनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static