राम भक्तों को अभी करना होगा राम मंदिर निर्माण का इंतजार, ये है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 12:53 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राममंदिर की नींव की खुदाई के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई का नियमित कार्य 15 अक्टूबर के बाद शुरू होगा।

कानपुर से आई रिग मशीन से अभी सिर्फ टेस्ट पाइलिंग की जाएगी। जिसमें एक मीटर चौड़ा और 100 फ़ीट गहरा खम्भा बनाकर टेस्टिंग की जाएगी। एक महीने में टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसके बाद नियमित खुदाई का कार्य शुरू किया जाएगा। राम जन्मभूमि परिसर में आज राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ एल एंड टी के अधिकारियों ट्रस्ट के सदस्यों ने की एक बैठक की गयी।

राय ने कहा कि अक्टूबर में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा जिसके तहत 1200 खंबों के लिये नींव खोदी जायेगी। यह तकनीकी काम है। मंदिर की नींव की आयु मंदिर के पत्थर से ज्यादा हो। आईआईटी चेन्नई टेस्टिंग का काम कर रहा है। मंदिर में कितनी गिट्टी , कितनी सीमेंट लगेगी उस पर होमवर्क हो रहा। करीब 39 माह में मंदिर का निर्माण पूरा कर लिए जाने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static