UP Nikay Chunav 2023: Ram Gopal Yadav ने यूपी निकाय चुनाव में किया सपा की जीत का दावा, बोले- ''अगर प्रशासन...''
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 03:14 AM (IST)
यूपी में नगर निकाय चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव फिरोजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.... इसके साथ ही रामगोपाल यादव ने प्रशासन पर सवाल भी उठाए.... उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन निष्पक्ष मतगणना करा दें तो हम पूरे यूपी में रिकॉर्ड सीटें जीतेंगे...
बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है... वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है... रामगोपाल यादव दूसरे चरण के प्रचार के लिए ही फिरोजाबाद पहुंचे थे... इतना ही नहीं रामगोपाल यादव ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर बयान दिया और बीजेपी की सरकार पर भी निशाना साधा... उन्होंने कहा कि ये सरकार का धंधा है... चुनाव के समय ऐसी फिल्में बनती हैं... उन्होंने ये भी कहा कि समाज में नफरत फैलाने के लिए 'द केरला स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म लाई जाती हैं.... बता दें कि 'द केरला स्टोरी' फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही थी...
इस दौरान सपा महासचिव ने सीएम योगी के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछली सरकारों ने युवाओं के हाथों में तमंचे दिए... रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम योगी के बारे में पूरा देश जानता है कि उनका अतीत क्या था...यही नहीं रामगोपाल यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा... उन्होंने मणिपुर हिंसे को केंद्र सरकार की असफलता बताया... बता दें कि इस वक्त पूरे देश में द केरला स्टोरी फिल्म पर विवाद मचा हुआ है... एक तरफ जहां यूपी, एमपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है... वहीं फिल्म के जरिए ही सही रामगोपाल यादव ने योगी सरकार को सवालों के घेरे में ला दिया है...