'चुनाव से पहले ही संघ को क्यों आती है राम मंदिर की याद'

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 01:33 PM (IST)

बलिया: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से कुछ महीने पहले ही उनको राम मंदिर की याद क्यों आती है। 

सपा नेता ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को एक बार फिर राम मंदिर की याद आ गई है। संघ और बीजेपी समर्थक संत भी मंदिर को लेकर फिर से माहौल गरमाने लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव के ऐन वक्त पहले ही इनको राम मंदिर की क्यों याद आ रही है। पिछले दो वर्ष यह खामोश क्यों रहे। उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और आस्था के प्रतीक हैं। वह स्वयं बीजेपी को बर्बाद करेंगे। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी हर मसले पर पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है। किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है। कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ती कीमत से जनता कराह रही है। इसके कारण जनता में बीजेपी की लोकप्रियता बहुत तेजी के साथ खत्म हो रही है। जिसके चलते आम लोगों का ध्यान देश के बुनियादी समस्याओं से हटाने के लिए एक बार फिर बीजेपी एवं उसके सहयोगी राम मंदिर का मसला गरमा रहे हैं।

Deepika Rajput