नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी की हालत स्थिर, CM योगी और अखिलेश ने जाना हाल

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 08:44 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविन्द चौधरी भाषण देते समय बीमार हो गए। राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चौधरी बोल ही रहे थे कि वह अचानक पसीने से तरबतर हो गए। वह अपनी सीट पर बैठ गए। उन्हें बोलने में भी तकलीफ हो रही थी। आनन-फानन में चौधरी को सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया।

डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है। चौधरी के बाद सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोलना था लेकिन अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह तत्काल उनका हाल जानने अस्पताल पहुंच गए। सिंह ने बताया कि चौधरी की हालत ठीक है लेकिन एहतियात के तौर पर अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित और समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। दीक्षित ने चौधरी के बीमार होते ही सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। डाक्टरों ने चौधरी के कई टेस्ट कराए हैं।