Ram Navami: रामलला का हुआ भव्य सूर्य तिलक, देखिए खूबसूरत तस्वीरें...

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 02:58 PM (IST)

अयोध्या: रामनवमी के उत्सव पर रामनगरी एक बार फिर दिव्य प्रकाश में नहाई, जब रामलला का ऐतिहासिक 'सूर्य तिलक' विधिवत रूप से संपन्न हुआ। रामलला के मस्तक पर सूर्य की पहली किरण जैसे ही पड़ी, सम्पूर्ण वातावरण श्रद्धा, भक्ति और आनंद से सराबोर हो उठा।

PunjabKesari
यह आयोजन विशेष रूप से सूर्य की किरणों द्वारा रामलला के मुखमंडल पर तिलक के रूप में पड़ने के लिए निर्मित एक अद्भुत वास्तुशिल्पीय प्रणाली के माध्यम से संपन्न हुआ। 

PunjabKesari
वैज्ञानिक और धार्मिक परंपराओं का यह अद्वितीय संगम समस्त विश्व के लिए एक प्रेरणा बन गया है।

PunjabKesari
भोर की बेला में, जैसे ही सूरज की पहली किरणें रामलला के मंदिर में प्रवेश कर उनके ललाट पर पड़ीं, श्रद्धालुओं की आँखों से अश्रुधारा बह चली। यह दृश्य न केवल आध्यात्मिक था, बल्कि तकनीकी दृष्टिकोण से भी अत्यंत अद्वितीय था।

 


हजारों श्रद्धालुओं ने इस क्षण का साक्षात्कार किया, और पूरा अयोध्या नगरी ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंज उठी।

PunjabKesari 
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस आयोजन की योजना महीनों पहले से बनाना शुरू की थी, और इसका क्रियान्वयन पूर्णतः वैज्ञानिक गणनाओं पर आधारित रहा।

PunjabKesari
यह सूर्य तिलक न केवल भगवान राम के प्रति आस्था का प्रतीक बना, बल्कि यह दर्शाता है कि जब विज्ञान और श्रद्धा एक साथ चलते हैं, तो इतिहास बनता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static