राम प्रताप चौहान MLC स्नातक पद की बैठक के लिए पहुंचे मथुरा, राम मंदिर पर दिया बयान

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 07:18 PM (IST)

 

मथुरा -भाजपा के आगरा एत्मादपुर से विधायक राम प्रताप चौहान शुक्रवार को एमएलसी स्नातक पद के लिए 2020 में होने वाले चुनाव को लेकर एक बैठक करने मथुरा आये। चुनाव के प्रभारी राम प्रताप चौहान ने पार्टी के जिला कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए विधायक राम प्रताप चौहान ने राम मंदिर मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने जो नक्शा फाडा। वह कदम उनकी निराशा को दिखाता है, वह हतोसाहित्त हैं। उन्होंने कहा कि यह देश राम का है और ईश्वर की इच्छा से मन्दिर जरूर बनेगा। अयोध्या में धारा 144 लगाने और सुरक्षा बढ़ाने पर कहा कि किसी भी स्थिति परिस्थिति के लिए सरकार जवाब देह होती है। अभी त्यौहार का समय है और ज्यादातर धारा 144 लागू हो जाती है। बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2020 में मन्दिर बन जाने के संकेत दिए है।

Ajay kumar