राम मंदिर निर्माणः नेपाल से लगी सीमा पर अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 01:22 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरो पर हैं। आगामी पांच अगस्त को विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को देखते हुए सिद्धार्थनगर की नेपाल से लगी 68 किलोमीटर लंबी अंतररष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर चौकसी बढ़ा दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अंतररष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की कई स्तर पर मानिटरिंग के साथ सेटेलाइट के जरिए भी सीमा की निगरानी की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों के अलावा नदी और नालों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि अंतररष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। इस सिलसिले में इंटेलिजेंस ब्यूरो व स्थानीय अभिसूचना इकाई के अलावा सीमा की निगरानी के लिए तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर दिया गया है।

Author

Moulshree Tripathi