राम मंदिर निर्माणः शुरू हुआ नींव खुदाई का कार्य, इंजीनियरों ने तैयार की बेस्ट डिजाइन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 10:34 AM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में भक्तों में उत्साह चरम पर है। ऐसे में रामभक्तों के लिए खुशखबरी है कि भव्य राममंदिर की नींव खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। इंजीनियरों ने नींव की बेस्ट डिजाइन तैयार की है।  बता दें कि करीब 7 महीने के बाद नींव खुदाई का काम शुरू हुआ है। इसके साथ ही फरवरी माह से पत्थरों को लगाए जाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

रामभक्तों के लिए दान में मिली ऑटोमेटिक रोटी मेकर मशीन
रामभक्तों के लिए हैदराबाद के श्रीनिवास शर्मा ने दान में ऑटोमेटिक रोटी मेकर मशीन दिया है। ब्लेड रनर पवन कुमार फाउंडेशन की तरफ से दान की गई मशीन की कीमत 6 लाख 50 हजार रूपए है। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र ने वैदिक रीति से पूजन कर कारसेवकपुरम में ऑटोमेटिक रोटी मेकर मशीन स्थापित की है।

Moulshree Tripathi