राम मंदिर निर्माणः जोधपुर के सैंड स्टोन के साथ मिर्जापुर से लाए जाएंगे नींव में लगाए जाने वाले पत्थर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 04:56 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर दुनिया भर के भक्तों का उत्साह चरम पर है। लिहाजा भक्तगण दिल खोलकर दान दे रहे हैं। वहीं मंदिर निर्माण का कार्य भी स्पीड पकड़ने को तैयार है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए मिर्जापुर से पत्थर और जोधपुर के सैंड स्टोन लाने की तैयारी शुरू हो गई है।

बता दें कि राम जन्मभूमि निर्माण समिति की बैठक में इसको लेकर सहमति बन गई है कि इन पत्थरों का उपयोग राम मंदिर के लिए खोदी गयी नींव को भरने के लिए किया जाएगा। पत्थरों को ट्रकों के जरिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाने के लिए सप्लायर को ऑर्डर भी दे दिया गया है। संभावना है कि 15 से 20 दिनों के भीतर पत्थरों की खेप आनी शुरू हो जाएगी। अनुमान भी है कि मार्च तक राम मंदिर की नींव खुदाई का काम पूरा हो जाएगा।

Content Writer

Moulshree Tripathi