राममंदिर निर्माणः मिर्जापुर के लाल व राजस्थान के पिंक स्टोन से बनेगा भव्य मंदिर, तराशे जा चुके हैं एक लाख 10 हजार घन फुट पत्थर

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 04:10 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों में कोरोना संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में भी उत्साह बरकरार रहा। ऐसे में देशवासियों की नजर मंदिर अपडेट पर लगी रहती है। रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए नींव की भराई का काम पूरा होने के बाद मिर्जापुर के लाल पत्थरों से 16 फीट ऊंची प्लिंथ निर्माण का कार्य शुरू होगा।

बता दें कि भव्य राममंदिर का आधार 16 फिट ऊंचा बनाया जाएगा। जिसमें दो अलग-अलग किस्म के पत्थरों का प्रयोग होगा ।उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के लाल पत्थरों को प्रयोग में लाया जाएगा। मंदिर का निर्माण कर रही कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने इस पत्थर का आर्डर भी दे दिया है । राम मंदिर निर्माण में पिंक स्टोन का प्रयोग किया जाएगा। पिंक स्टोन राजस्थान के बंशी पहाड़पुर से मंगाए जा रहे है ।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static