राम मंदिर निर्माणः खुदाई के दौरान मिली चरण पादुका समेत ये विशेष चीजें, होगी पुरातात्विक जांच

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 07:11 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर देश भर के भक्तों में उत्साह व्याप्त है। ऐसे में राममंदिर की तैयारियां भी जोरों पर हैं। वहीं 40 फीट गहराई तक की गई नींव की खुदाई के दौरान सोमवार को एक चरण पादुका सहित प्राचीन पाषाण व कुछ खंडित मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। जिन्हें श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट ने सुरक्षित रखवा लिया है।

गौरतलब है कि रामलला के गर्भगृह स्थल पर खुदाई के दौरान ट्रस्ट को कई पुरातात्विक मूर्तियां, खंभे और चार फीट का शिवलिंग मिला था। इसके अलावा देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों सैंडस्टोन के स्तंभ भी मिले थे। अब तक बड़ी मात्रा में खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिले चुके हैं।

 

 



 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi