राम मंदिर निर्माण अगले साल हर साल में होगा शुरू: वेदांती

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 08:40 AM (IST)

मुरादाबाद: श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण अगले साल हर हाल में शुरू हो जाएगा। विवादित राम जन्मभूमि मामले के मुख्य पक्षकार डॉ. वेंदाती ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में विश्वास जताया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।

उन्होने कहा कि मंदिर निर्माण की शुरूआत अगले साल होगी, तब तक उच्चतम न्यायालय का फैसला भी आ जाएगा, और राज्यसभा में भाजपा का बहुमत भी होगा। उन्होने दावा किया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर और लखनऊ में मस्जिद बनाने पर किसी भी धर्माचार्य को एतराज नहीं है। उन्होंने अध्यादेश नहीं लाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुये कहा कि राज्यसभा में भाजपा का बहुमत नहीं होने के कारण अध्यादेश लाना व्यावहारिक नहीं है। 

वेदांती ने कहा कि संसद में राम मंदिर निर्माण मामले का समाधान हिंदू-मुस्लिम की आपसी सहमति को आधार बनाकर भी प्रशस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि पर दुनिया की कोई ताकत मस्जिद नहीं बनवा सकती है।

 

Ajay kumar