बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान, कहा-6 दिसंबर से शुरू कर देंगे राम मंदिर निर्माण

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 01:48 PM (IST)

मऊ: अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले की सुनवाई चल रही है जो लगभग पूरी हो चुकी है। मुझे लगता है कि आगामी 6 दिसंबर से हम राम मंदिर का निर्माण शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा ने कभी मस्जिद या चर्च को तोडऩे का काम नहीं किया। 

गौरतलब है कि साक्षी महाराज राम मंदिर को लेकर कुछ न कुछ बयान देते ही रहते हैं। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि इसी वर्ष राम मंदिर निर्माण किया जाएगा इसे बनने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि 2019 में अयोध्या में भव्य व दिव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर मुसलमान खुद चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने।

उन्होंने कहा कि शिया समुदाय का भी कहना है कि सारी जमीन राम मंदिर के लिए दे दी जाये। अभी राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट में जो भी तथ्य रखे जा रहे हैं, वह मंदिर के पक्ष में हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में ही जाएगा।
 

Ajay kumar