फास्ट स्पीड में चल रहा राम मंदिर निर्माण कार्य, 15 सितंबर के पहले पूरा हो जाएगा नींव भरे जाने का काम

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 12:25 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में रामलला के बन रहे भव्य मंदिर को लेकर खुशखबरी है कि 15 सितंबर के पहले मंदिर के लिए बुनियाद भरे जाने का काम पूरा हो जाएगा। वहीं 2023 में मंदिर निर्माण का काम पूरा होगा। मतलब कि वर्ष 2023 तक मंदिर निर्माण का काम पूरा होने पर रामलला मंदिर में विराजमान होंगे और श्रद्धालु उनका दर्शन कर सकेंगे।

बता दें कि भव्य मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद भरा जा रहा है। 1 इंच मोटी 44 लेयर भरी जानी है, जिसके लिए 50% से ज्यादा 25 लेयर भरी जा चुकी है। 15 सितंबर तक बुनियाद भरे जाने की समय सीमा राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा कारदायी संस्था को दी गई थी और संस्था के अधिकारी 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में मंदिर की बुनियाद का निर्माण कार्य करवा रहे है। मंदिर निर्माण के लिए अक्टूबर माह से मंदिर के बेस का निर्माण होगा। टाटा कंसल्टेंसी और बालाजी के इंजीनियरों के द्वारा मंदिर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य चल रहा है।

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi