राम मंदिर निर्माणः सितंबर तक पूरा हो जाएगा नींव भरने का काम, तैयार होंगे 44 लेयर

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 08:30 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश रामनगरी अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है। ऐसे में मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों ने दिल खोलकर दान भी दिया है। मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अयोध्या के सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई।जिसके अनुसार संभावना है कि सितंबर तक नींव भरने का काम पूरा हो जाएगा। 

बता दें कि बैठक के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर की नींव भराई का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग फील्ड मटेरियल की भराई शुरू हो चुकी है और एक फीट की लेयर बनने के बाद 10 से 12 टन के रोलर उस पर चलाए जाएंगे ताकि लगभग 2 मिली मीटर तक लेयर बैठ जाएं। उन्होंने बताया कि एक फिट में लगभग 300 मिलीमीटर लेयर तैयार होती है। राम मंदिर की नीव में 44 लेयर तैयार होंगे और लगभग 250 मिलीमीटर नींव रोलर से दबने के बाद बैठेगी। इस बाबत चंपत राय ने बताया कि लगभग 50 से 55 फीट का मलबा हटाया गया है और उम्मीद की जा रही है कि सितंबर तक नींव की भराई का काम पूरा हो जाएगा।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi