'आयोध्या में राम मंदिर बनना तय, वहां दूसरा कुछ नहीं बन सकता'

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 05:31 PM (IST)

आयोध्याः राम मंदिर व बाबरी मस्जिद का मुद्दा दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इस मु्द्दे पर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां इस विवादित भूमि को लेकर अपनी अपनी राय दे रही हैं। कोई राम मंदिर बनाने के पक्ष में है, तो कोई मस्जिद बनाने के पक्ष में है, लेकिन इस मामले का अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

इसी कड़ी में आरएसएस के महासचिव भैय्याजी जोशी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनना तय है, वहां दूसरा कुछ नहीं बन सकता है, लेकिन प्रक्रिया से जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्णय के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। राम मंदिर पर आम सहमति बनना आसान नहीं है।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या विवाद पर कोर्ट ने सुझाव दिया है कि इस मामले को कोर्ट के बाहर दोनों पक्ष चाहे तो आपसी बातचीत से सुलझा सकते हैं और वह चाहे तो कोर्ट मध्यस्थता करने के लिए तैयार है।