राम विलास वेदांती ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, राममंदिर के लिए की यह मांग

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 09:05 PM (IST)

अयोध्याः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने केंद्र सरकार के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भी पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मंदिर को लेकर महत्वपूर्ण मांग की है कि भगवान राम के मंदिर को विश्व की सबसे ऊंची मंदिर बनवाई जाए।

बता दें कि ट्रस्ट में जगह न मिलने से नाराज चल रहे वेदांती ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित संघ प्रमुख ट्रस्ट के सदस्यों को देश के विभिन्न मंदिरों का हवाला देते हुए राम मंदिर को विश्व की सबसे ऊंची मंदिर बनाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने घोषणा की थी कि अयोध्या का मंदिर सबसे दिव्य और भव्य होगा। इसकी ऊंचाई कम से कम 1111 फीट ऊंची होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैने सभी को पत्र लिखकर निवेदन किया है। राजा विक्रमादित्य ने विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनवाया था अयोध्या का राममंदिर बनवाया था। यह मंदिर दिव्यता और गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए विक्रमादित्य की ऊंची मंदिर की तर्ज पर बनना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static