CM बनते ही योगी ने बदला पैंतरा, कहा- बातचीत से ही हल हो राम मंदिर विवाद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 07:23 AM (IST)

नई दिल्ली\लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने यूपी का सीएम बनने के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। आर.एस.एस. के मुखपत्र पांचजन्य को दिए गए इंटरव्यू में योगी ने राम मंदिर पर पलटी मारते हुए कहा कि राम जन्मभूमि विवाद को बातचीत से ही सुलझाना चाहिए। इस इंटरव्यू में उन्होंने अवैध बूचड़खानों पर की जा रही कार्रवाई को भी कानून संगत बताते हुए इसका बचाव किया है।

आदित्यनाथ ने कहा कि वह अदालत के निर्देश का ही पालन कर रहे हैं। बूचड़खानों पर कार्रवाई से राज्य में मीट की कमी होने के सवाल पर योगी ने कहा कि कोई शाकाहारी बनेगा तो स्वस्थ रहेगा। फिर भी मैं किसी का स्वाद नहीं बदल सकता। हर व्यक्ति का अपना स्वाद हो सकता है और मैं प्रतिबंध भी नहीं लगा सकता।

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया तुरंत दिया जाएगा। अगले 6 महीनों में प्रदेश में 6 नई चीनी मिलों का शिलान्यास किया जाएगा। हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिसके तहत गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों के अंदर सीधे उनके खातों में हो जाए। इसके अलावा हमने यह भी तय किया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली मिले।