रमजान का पाक महीना शुरु, आतंकियों पर ऑपरेशन बंद के फैसले पर मौलाना ने जताई खुशी

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 02:25 PM (IST)

लखनऊः रमज़ान या रमदान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है। मुस्लिम समुदाय इस महीने को परम पवित्र मानता है। रमज़ान का पाक महीना गुरूवार से शुरू होने वाला है। यह पूरा महीना 30 दिनों का होता है, इस पूरे महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़े रखते हैंं। वहीं इस महीने रमजान का चांद बुधवार शाम को नजर आया। चांद के दीदार के बाद अब पहला रोजा गुरूवार है। दारुल उलूम ने भी चांद होने की पुष्टि करते हुए गुरुवार से रमजान माह शुरू होने का एलान कर दिया है।
PunjabKesari
लखनऊ में बुधवार को शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास और मौलाना खालिद रशीद ने चांद होने का ऐलान किया। वहीं केंद्र सरकार द्वारा रमजान के महीने में सेना द्वारा आंतकियों पर आॅपरेशन ना करने पर खुशी जाहिर की। 

मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा कि हम गृह मंत्रालय के फैसले का स्वागत करते हैं। इससे पूरे कश्मीरी आवाम में अच्छा संदेश जाएगा। इस फैसले से जो लोग बंदूक उठाते हैं उनके अंदर नरमी पैदा होगी। उन्होंने कश्मीरियों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने गलत रास्ता अपनाया है इस पाक के महीने में हुकुमत के सामने बैठकर इस मसले को हल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static