UP Politics: ओपी राजभर का शिवपाल पर पलटवार, ''दो मुहा सांप'' का जिक्र करते हुए दिया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 03:12 PM (IST)

लखनऊ: रामचरितमानस विवाद अब यूपी में राजनीति का एक हिस्सा बन चुका है। सियासी नेताओं को बयानबाजी करने का मौका मिल गया है। इसी क्रम में ओम प्रकाश राजभर का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह शिवपाल सिंह यादव को आड़े हाथों लेते हुए दिखाई दें रहे हैं। 

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल सिंह यादव को जवाब देते हुए 'दो मुहे सांप' का जिक्र किया। ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "नेता होते दो मुहा सांप होते हैं। शिवपाल यादव ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन कौन सी तोप चला दी।" इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा था, "स्वामी प्रसाद मौर्य का ये अपना व्यक्तिगत बयान है। पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है। उनका बयान पार्टी का बयान नहीं है। हम लोग भगवान राम और कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं।"

बीजेपी पर साधा था निशाना
सपा ने अपने बयान में बीजेपी पर भी सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा, "क्या बीजेपी के लोग भगवान राम के बताए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं? भगवान कभी झूठ नहीं बोलते थे लेकिन यह राम को ही बेच रहे हैं।" उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा, "केशव प्रसाद मौर्य बहुत बड़बोले आए थे। अभी हमारे मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। आगे भी हम उन्हें बताएंगे कैसे चुनाव लडा जाता है।"

Content Writer

Imran