रामचेत मोची का दुखभरा आखिरी सफर: 1 साल पहले राहुल गांधी ने थामा था हाथ, आज कैंसर ने तोड़ी जिंदगी का डोर!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:05 PM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां रामचेत मोची का आज निधन हो गया। रामचेत मोची जूता-चप्पल बनाने का काम करते थे और गरीबी से जूझ रहे थे। वे लंबे समय से गले के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और बीते कुछ महीनों से बिस्तर पर थे।

राहुल गांधी से मुलाकात और सिलाई मशीन की मदद से बने चर्चा में
मिली जानकारी के मुताबिक, रामचेत मोची पिछले साल 2024 में चर्चा में आए थे, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात में राहुल गांधी ने रामचेत की मदद के लिए उन्हें एक सिलाई मशीन दी थी, ताकि वे अपने जूता-चप्पल बनाने के व्यवसाय को बढ़ा सकें। इस मुलाकात के कुछ दिनों बाद राहुल गांधी के प्रतिनिधियों ने भी उनकी सहायता की।

कैंसर से हार गए रामचेत मोची, गांव में छाया शोक का माहौल
बिहार चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मंच से रामचेत मोची का जिक्र किया और उनकी परिस्थितियों पर लोगों का ध्यान खींचा। उनके इलाज के लिए राहुल गांधी ने प्रयागराज के कैंसर हॉस्पिटल में भी व्यवस्था करवाई थी, लेकिन आज रामचेत मोची ने अंतिम सांस ली। रामचेत मोची सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के ढेसरुआ गांव के निवासी थे। उनके निधन से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static