मायावती के वोट बैंक पर रामदास अठावले की नजर, आकाश आनंद को आरपीआई में शामिल होने का फिर दिया ऑफर

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:06 PM (IST)

बुलंदशहर (वरूण शार्म ): रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले (आरपीआई ) के अध्यक्ष रामदास अठावले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलंदशहर में आए थे। यहां पर उन्होंने एक जिम का उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में चल रही उठापटक को लेकर भी बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। अठावले ने कहा कि हम कोशिस कर रहे हैं कि आकाश आनंद हमारी पार्टी में शामिल हो जाए। उन्होंने मायावती के भतीजे आकाश आनंद के पार्टी में शामिल होने से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का जनाधार बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि हमारी पार्टी इस दिशा में काम कर रही है कि उन पर अत्याचार न हो। कोई भी दलितों पर अत्याचार करता है तो उस पर योगी सरकार कड़ी कार्रवाई करती है। महाकुंभ को लेकर राज ठाकरे के बयान का जवाब देते हुए रामदास ने कहा कि ये श्रद्धा का विषय है, मैं राज ठाकरे के बयान से सहमत नहीं हूं। अस्था को लेकर ऐसे बयान नहीं देना चाहिए। राज ठाकरे को ऐस बयान देने से बचना चाहिए।

गौरतलब है कि मायावती ने साल 2017 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद मायावती ने आकाश आनंद का नाम सार्वजनिक किया। यहीं से उनकी राजनीतिक एंट्री हुई। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी ने आकाश को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जोड़ा था। उसी बीच आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर भी घोषित किया गया था। लोकसभा चुनाव 2024 में एक बयान को लेकर मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया था, कुछ ही दिन बाद उन्हें पार्टी में फिर अहम जिम्मेदारी थी, लेकिन मायावती ने पहले आकाश आनंद के के ससुर को पार्टी से बाहर निकाला उसके बाद फिर आनंद को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static