केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- जातिवाद खत्म करना है तो हो इन्टरकास्ट मैरिज

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 08:33 AM (IST)

लखनऊ: केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अयोध्या में विवादित धर्मस्थल पर राम मंदिर निर्माण की वकालत करते हुए कहा कि जातिवाद को खत्म करने के लिए ‘इन्टरकास्ट मैरिज’ को बढ़ावा देना होगा। अठावले ने पत्रकारों से कहा कि देश में सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अयोध्या मसला जल्दी से जल्दी हल होना चाहिए। यहां 65 एकड़ कुल जमीन है उसमें 40 एकड़ मंदिर के लिए बाकी शेष जमीन को मुस्लिमों को दे देनी चाहिए। मुसलमान वहां मस्जिद के बजाय स्कूल या लाइब्रेरी आदि का निर्माण करा लें। मस्जिद दूसरी जगह बनवाई जाए और सरकार भी उसमें मदद करें। उन्होंने कहा कि हमेशा झगड़ा रखना अच्छी बात नहीं है, इसका स्थायी हल निकालना चाहिए।

मैं यूपी का दमाद हूं मैंने भी इंटरकास्ट शादी की
अठावले ने कहा कि दलितों पर मायावती ने बहुत समय तक राज किया, लेकिन अब उनका समय खत्म हो चुका है। दलितों पर पूर्ववर्ती सरकारों में भी अत्याचार हुए और वर्तमान समय में भी अत्याचार हो रहे हैं। जातिवाद के चक्कर में अत्याचार होते हैं। जातिवाद को खत्म करना है तो ‘इंटरकास्ट मैरिज’ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं यूपी का दमाद हूं मैंने भी इंटरकास्ट शादी की है।