Ramdev Supports Wrestlers: 'बृजभूषण को तुरंत करें गिरफ्तार, भेजें जेल' पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:15 AM (IST)

लखनऊ, Ramdev Supports Wrestlers: रेसलिंग फेडरेशन चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके विरोध में 
दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से पहलवान धरने पर बैठे हैं। ऐसे में पहलवानों को अब योग गुरू रामदेव ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को जरूर जेल में डालना चाहिए। रामदेव ने रेसलिंग फेडरेशन चीफ के ऊपर यौन शोषण के आरोपों को शर्मनाक बताया। योग गुरू ने कहा कि “वह (बृजभूषण सिंह) आए दिन बहन और बेटियों के बारे में फालतू बातें करते हैं। यह अत्यंत निंदनीय है, पाप है। ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजना चाहिए।

बता दें कि महीनों से धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में कई दिग्गज उतरे और धरना स्थल पर उनसे मुलाकात की। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, किसान समूहों से खुद राकेश टिकैत जंतर मंतर पहुंचे. सभी ने एक सुर में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की अपील की। अब योग गुरू रामदेव का बयान भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे (बृजभूषण जैसे) लोगों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और जेल में डालना चाहिए।’

अपने ऊपर लगे आरोपों को बृजभूषण सिरे से खारिज करते हैं। बृजभूषण शरण सिंह पहले कह चुके हैं कि अगर पीएम मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा उन्हें इस्तीफा देने को कहेंगे तो वह तुरंत इस्तीफा दे देंगे। बृजभूषण यह भी जता चुके हैं कि वह 6 बार के सांसद हैं, उनकी पत्नी सांसद रही हैं, उनाक बेटा भी विधायक है… अगर पीएम मोदी कहें तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। बृजभूषण के खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj