रामदेव ने नसीरुद्दीन को बोला ''गद्दार'', कहा-यहां से शोहरत पाई और यहीं की खाई, फिर भी देश को दे रहे गाली

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 06:49 PM (IST)

मेरठः योग गुरु बाबा रामदेव ने नसीरुदीन शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शाह ने यहां से शोहरत पाई यहां से दौलत पाई और यही की खाई, लेकिन देश को गाली दे रहे हैं। मुझे लगता है कि यह देश के साथ गद्दारी है। देश के जो आलोचक हैं, उनको इस तरह के बयानों से मौका मिल रहा है।

दरअसल, योग गुरु बाबा रामदेव ने मेरठ पहुंचकर पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब पतंजलि ने कपड़ा बनाना भी शुरू किया है और इससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है।

वहीं हनुमान पर बोलते हुए बाबा राम देव ने कहा कि हनुमान जी को जाति से जोड़ना अपने महापुरुषों का अनादर है। अपने महापुरुषों को जाति के आधार पर नहीं बांटना चाहिए जो ऐसा कर रहे हैं वह पाप कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर वार करते हुए कहा कि मोदी को सिखाने के बजाय पाकिस्तान के लोगों की हालत देख लें, पाकिस्तान में मुसलमान बहुत लाचारी और बेबसी की हालत में जिंदगी गुजार रहे हैं। उनको अपने देश को देखना चाहिए हिंदुस्तान में मुसलमान तो बहुत अच्छे से रह रहे हैं।

Tamanna Bhardwaj