2019 में SP-BSP के गठबंधन पर बोले रामगोपाल- ‘देखिए और इंतजार कीजिए’

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 08:40 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत पर बोलते हुए कहा कि सपा की ये जीत योगी सरकार के खिलाफ जनता का मत-संग्रह है। यादव ने सपा के साथ बसपा सरकार और उनके कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है जो सपा जीत पाई। लेकिन 2019 में ये दोनों पार्टियां साथ होंगी इसपर यादव कुछ भी बोलने से बचते रहे। रामगोपाल यादव ने कहा कि जहां तक 2019 की बात हैं तो देखिए और इंतजार करिए क्या होता है। जो होगा वो अच्छा ही होगा।

जानकारी के अनुसार इस तरह रामगोपाल यादव 2019 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ आने को लेकर कोई बयान देने से बचते रहे। वहीं दूसरी तरफ चुनाव के नतीजे आने के बाद खुद अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमों मायावती से मिलने खुद उनके घर पहुंचे। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच आधे घंटे बात हुई जिसमें 2019 में गठबंधन को आगे ले जाने की बात कही जा रही है। इस मुलाकात के दौरान सपा के जनरल सैक्रेटरी आज़म खान और बसपा के चीफ सैक्रेटरी सतीश मिश्रा साथ थे।