उपचुनाव में मिल रहा BSP के साथ गठबंधन का फायदा: रामगोपाल यादव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 02:06 PM (IST)

लखनऊः गोरखपुर-फूलपुर में हुए उपचुनाव के अभी तक आए रुझानों में दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर है। वहीं सपा नेता राम गोपाल यादव ने पार्टी की इस शानदार वापसी का श्रेय सपा-बसपा गठबंधन को दिया है।

उन्होंने कहा कि हमें दोनो ही सीटों पर बसपा के साथ गठबंधन का फायदा मिला है। इसी की वजह से हम दोनों ही सीट पर शानदार जीत दर्ज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर उपचुनाव में किसी तरह की बेईमानी नहीं हुई तो हम गोरखपुर लोकसभा में ज्यादा बड़ी अंतर से जीत दर्ज करेंगे। 

बता दें कि फूलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी पीछे चल रही है। 10 राउंड की काउंटिंग के नतीजे सामने आ चुके हैं। 10 राउंड की काउंटिंग में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने करीब 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल 97369 वोट मिले हैं। वहीं गोरखपुर सीट पर बीजेपी छठे राउंड के मतदान तक 7 हजार वोटों से पीछे चल रही है।