रामगोपाल यादव की भविष्यवाणी हुई सच! 'अतीक के बेटे को मरवा देगी सरकार'

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 12:57 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बीते कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था। उन्होंने दावा किया था कि सरकार एक दिन में अतीक के किसी बेटे को फर्जी एनकाउंटर में मरवा देगी। वहीं बीते 13 अप्रैल को उमेश पाल की हत्या मामले में फरार चल रहे। असद और गुलाम को एसटीएफ ने मार गिराया है। उसके बाद से लोग रामगोपाल की भविष्यवाणी को सच मान रहे हैं। एनकाउंटर को लेकर विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पर मुठभेड़ के जरिए मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं।" उन्होंने कहा कि "आज के व हालिया मुठभेड़ की भी गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।" उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा, "अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य व्यक्ति की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना का पूरा तथ्य एवं सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है।

गौरतलब है कि वर्ष 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में एक दुस्साहसिक वारदात में ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वांछित अभियुक्त असद अहमद और गुलाम आज झांसी में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। असद इस मामले के प्रमुख अभियुक्त एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा है। अतीक वर्ष 2004 में प्रयागराज की फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी का विधायक रह चुका है उसे हाल ही में अपहरण के एक मामले में प्रयागराज की एक अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static