SC का एतिहासिक फैसला: अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, मुस्लिमों को अलग दी गई 5 एकड़ जमीन

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली-अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने एतिहासिक फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जगह विराजमान राम लला को दी है। साथ ही कहा है कि इसके एवज में मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन वैकल्पिक रूप से कहीं और दी जाए। कोर्ट ने मंदिर निर्माण का आदेश सरकार को दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले का सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्वागत किया है।

क्या बाेले बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी?
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है ‘ हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं’। देश के बड़े मुद्दे का आज समाधान हो गया है।’

रामलला के पक्ष में आए फैसले को चुनौती देगा सुन्नी वक्फ बोर्ड-
सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सुन्नी वक्फ बोर्ड संतुष्ट नहीं हैं। फैसले के तमाम पहलू पर विचार करेंगे। जफरयाब जिलानी ने देशवासियों से की अपील।देशवासी शांति और सौहार्द कायम रखें।

Ajay kumar